#काश_ऐसा_हो_जाए
ह्म्म्मम्म.... अब जब एन.डी.ए चुनाव हार चुकी है..
काश.. लालू जी की मति मारी जाए..
काश.. वो अपने बच्चों में से किसी एक को, मुख्मंत्री का दावेदार पेश कर दे..
काश.. इससे उनमे और शुशासन बाबू में मतभेद हो जाये..
काश.. इस पर लालू जी, अपने शुशासन बाबू से समर्थन छीन ले..
काश.. लालू जी , कांग्रेस को भी कुछ भला- बुरा कह कर दुत्कार दे..
काश.. कांग्रेस और लालू में भी मनमुटाव हो जाए..
काश.. लालू जी का असली चेहरा सबके सामने आ जाए..
काश.. इतने ड्रामे के बाद, फिर से चुनाव हो जाए..
काश.. इस बार बी.जे.पी. अपने बड़बोले नेताओं के जुबान पर लगाम लगाये..
काश.. फिर इस बार मोदी जी की लहर चल जाए..
काश.. बिहार में भी,घर घर मोदी- हर घर मोदी छा जाए..
#आशावादी_भारतीय
:D
#MJ_की_कीपैड_से

No comments:
Post a Comment