रास्ता पता है मगर..मंजिल से अनजान हूँ

रास्ता पता है मगर..मंजिल से अनजान हूँ

Thursday, 3 December 2015

बच्चा अब बड़ा हो गया है

"बच्चा अब बड़ा हो गया है"

मम्मी बोली -
आजा मेरा रजा बेटा
तुझे कोई लोरी सुनाऊ,
तेरी जगती आँखों को सुलाऊ
तेरे माथें पे हाथों को फेरु
तेरे सारे गमों को ले लूं ,
तुझे दुलारू
थोड़ा पुचकारू,
आजा मेरी गोद में
तेरा बालों को सवारूँ.
-
माँ को कैसे बताऊ मैं ?
ममता की मूरत को
कैसे समझाऊ मैं ?
ये मटका अब घड़ा बन गया है
और मैं खेलने वाला
कोई छोटा बच्चा नहीं रहा
ये अब बड़ा हो गया है ,

इसको अब zapak,e-games से
मन नहीं भरता ,
shaadi.com और dating साइट्स
से ये नहीं हटता.
जो कल तक
सनी देओल का
करता था गुण-गान
और आज सनी है
उसकी जान.!!
जो कल तक राष्टीय खेल
का था फैन,
वो आज खेलता है,
जो है देश में बैन .
जो कल तक कहता था,
करिश्मा, माधुरी रॉक्स!!
आज वो कहता है
जस्ट Megan Fox!
एक वक़्त था
जब तेरा बच्चा
कार्टून नेटवर्क, हंगामा,पोगो
के लिए लड़ता था ,
और आज देखो तो ज़रा
लगता है फैशन  टी.वी
देख कर ही
पेट भरता है .
जो कभी कहता था
नो शक्तिमान नो खाना
वो आज है
दोनों भाभियों का दीवाना |
तभी आई पापा के
क़दमों की दस्तक,
अच्छा मम्मी
मैं निकलता हूँ
नहीं तो सुनना पड़ेगा
डांट पापा की
ना जाने कब तक.?
पा आये  पास मेरे,
बोले- थक गया हूँ
सुन-सुन के
बातों को तेरे.
यूँ खाली बैठे -बैठे
मक्खियाँ न मार,
थोड़े हाथ पैर चला
और कमा के ला
कुछ पैसे चार.
तू हो तो गया है बड़ा,
लेकिन फिर भी
तू घर पर रहता है
क्यू पड़ा..?
जब तक नहीं
ढूंढ पायेगा कोई नौकरी,
क्यू देगा कोई तुझे
अपनी छोकरी?
अब भी है वक़्त
संभल जा जरा
नहीं तो बनना
पड़ेगा मुझे
थोडा और सख्त.
नहीं देख सकता तुझे
होता बर्बाद,
गर हो गया है
तू वाकई में बड़ा
तो कर खुद को
जरा आबाद.
मुझे है पता की
तुझे है पसंद
पड़े रहना घर पर
ठंडी, गर्मी या हो बसंत.
मैं धीरे से बोला -
पा हाउ कैन यू से देट..?
पा उठ खड़े हुए
और बोले -
कज आई ऍम योर डैड!
:- #MJ_की_कीपैड_से

No comments:

Post a Comment