रास्ता पता है मगर..मंजिल से अनजान हूँ

रास्ता पता है मगर..मंजिल से अनजान हूँ

Thursday, 3 December 2015

जोरों से आई है

 अरे! सुनो तो जाने जां.
मेरी बाहों में आ
यूँ बिन कुछ कहे,
यूँ बिन कुछ सुने,
ऐसे दूर न जा.
वो बोली -
आई ऍम कमिंग बेबी
गिव में जस्ट 5
करुँगी न इससे ज्यादा देरी.
अरे!
ऐसी क्या बात है?
तुम जाओगी कहाँ
मीत तुम्हारा,
तो तुम्हारे साथ है.
ओहो! हनी,
ट्राय टू अंडरस्टैंड
लेट मी गो
एल्स इट वुड टेक टेन.
अरे यार!
तुम बस मेरे पास आओ
मुझसे यूँ दूर न जाओ,
देखो मुझ पर
बड़ी उदासी छाई है?
शटअप!
तुम रुको
मुझे joooroooooonnn से आई है.
#कुछ_भी 

No comments:

Post a Comment