रास्ता पता है मगर..मंजिल से अनजान हूँ

रास्ता पता है मगर..मंजिल से अनजान हूँ

Saturday, 12 December 2015

रिकी बॉस - सफ़र

#रिकी_बॉस
बड़ा उदास दिख रहा था रिकी. मैंने पूछा क्या हुआ बॉस..?
क्या बताऊ यार! माय लक सक्स!!
अबे! ऐसा क्यू कह रहा है तू?
देख न यार! मैं जब भी सफ़र पर निकलता हूँ. आई मीन अकेले!!
कब्भी भी नहीं मुझे सही सी हमसफ़र या सहयात्री कह ले, नहीं मिली है.
लास्ट टाइम व्हेन आई वाज ट्रेवल्लिंग विथ माय फैमिली, बड़ी सही सी लड़की आई हमारे कम्पार्टमेंट में!!
बट, एज आई टोल्ड यू, आई वाज विथ माय फैमिली. सो आई कुडन्ट रेस्पोंसड हर स्माइल एंड आल देट.
ओह्ह!!!!!
हाँ, और क्या !! इफ यू रेमेम्बेर माय फर्स्ट #लप्रेक - #वो_ट्रेन_वाली जो थी.
हाँ-हाँ!! आई डू रेमेम्बेर!!
देट वाजन्ट जस्ट ए स्टोरी. अबे मेरी सच्ची कहानी थी वो!!
क्या बात कर रहा है बॉस!! सच्ची??
हाँ., और क्या!!
आयरनी ऑफ़ द सिचुएशन वाज देट, मैं तब भी अकेला नहीं था.
नहीं, तो पक्का मैं उस कहानी को हैप्पी एंडिंग देता..
मतलब, कभी भी तुझे कोई नहीं मिली जब तू अकेला था..??
नहीं यार.
अरे हाँ !! एक बार मिली थी, बड़ी सही थी. मैं अपर बर्थ में था, और वो जस्ट सामने वाले बर्थ में लेटी थी.
काले सॉल में खुद को छुपा रखा था. शायद बहुत गहरी नींद में डूबी थी.
फिर.. फिर क्या हुआ? यू गाइज टॉकड?
न यार, फॉर बीइंग कम्फ़र्टेबल आई रिमूव्ड माय शूज.
इतना कह रिकी चुप हो गया.
ओये फिर क्या हुआ??
तुझे क्या लगता है ? क्या हुआ होगा?
रिकी बोला-
फिर मुझे कुछ याद आया, व्हेन आई वाज टेलिंग माय मम्मी, डे बिफोर यस्टरडे, की ये मरे हुए चूहे की बदबू कहाँ से आ रही है माँ ..??
भाई! रहने दे, मैं समझ गया.!! आगे कुछ मत बतइयो..
फिर तो तूने उसको पलट के भी नि देखा होगा..?? या वाईसवर्सा.. :p
मुझे हंसी आ जाती है..
चल कोई न..
इस बार देखना शायद कोई मिल जाये!! तेरे सफ़र को हसीं बनाने वाली..
और हाँ, अपने जूतें जरुर चेक करते रहना दो दिन पहले से.
 :p
:- #MJ_की_कीपैड_से

No comments:

Post a Comment