रास्ता पता है मगर..मंजिल से अनजान हूँ

रास्ता पता है मगर..मंजिल से अनजान हूँ

Thursday, 3 December 2015

रिकी बॉस इन पॉलिटिक्स

#रिकी_बॉस
रिकी बॉस वांट्स टू जॉइन पॉलिटिक्स,समवेयर हेज टू बी स्टार्टेड.
ही वेंट टू ए वेल नोन लीडर.
टोल्ड हिम अबाउट हीज ड्रीम्स फॉर इंडिया, फॉर हीज कंट्री फॉर हीज पीपल.
ओह! देश सेवा, हाँ..??
येह!
तो भई कितना पढ़े हो..?
सर आई ऍम पोस्ट ग्रेजुएट.
अरे रे रे रे रे....
सर व्हाट हप्पेनेड.?
कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड..?
अरे नेताजी! कैसी बात कर रहे है.? बिल्कुल नहीं.
अच्छा उम्र क्या है तुम्हारी..? (पान की पीक दीवार पर फेंकते हुए)
21.
अच्छा, नेता बन के क्या करोगे.?
लोगों की सेवा, उनके बेहतर कल के लिए काम करूँगा.
अरे रे रे रे रे.... तुम तो वाकई में सीरियस हो..!!
कितना खाओगे, कितना खाने दोगे.. हें?
अरे कैसी बात कर रहे है आप, मैं तो ऐसा सोच भी नि सकता.
अरे दादा...!!
अच्छा, बड़े बड़े वादे कर सकते हो?
नहीं सर, मैं उनको कोई  झूठा सपना दिखा कर वोट हासिल नहीं करना चाहता..!
ओह हो..!!
देखो बच्चे! ना तुम झूठ बोल सकते हो, न तुम 9वीं या 10वीं तक पास या फ़ैल हो,
पोस्ट ग्रेजुएट हाँ..(भोहों को ऊपर चढ़ा के), साफ़ सुथरे छवि के हो. भ्रस्टाचार के सख्त खिलाफ हो.
न लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखा सकते हो.
मुझे माफ़ करना, मैं तुम्हे अपनी पार्टी का टिकट नहीं दे सकता.
बच्चे! ऐसे नेताओं की डिमांड ही नहीं है आजकल.
चलो बच्चे! अब तुम चलो. मुझे ज़रा सोमपुर जाना है.
वहां किसी अल्पसंख्यंक दलित को ऊँची  जाति के कुछ लड़कों ने जिन्दा जला दिया है.
जाऊ जरा कुछ राजनीति कर आता हूँ. भई हमारा वोट बैंक जो है.!!
रिकी उदास मन से मुड़ कर जाने लगता है.
नेता जी फुसफुसाये - हूं..बड़ा आया देश सेवा करने!! पढ़ा लिखा कहीं का!!
 #MJ_की_कीपैड_से

No comments:

Post a Comment