#कुछ_भी
#कुण्डी_टूटी_थी
घर से दिन में निकला मैं,
शॉपिंग करने के बहाने
की कानों में आवाज़ आई
"रुक जा ओ दिल दीवाने.."
मैं थोड़ा घबराया,
कुछ सकपकाया..
फिर दोबारा
रुके हुए क़दमों को
तेज़ी से बढ़ाया.
कि फिर आई आवाज़
"छम्मक छल्लो! जरा धीरे चलो.."
आवाज़ की तरफ मैंने
अपने कानों को घुमाया,
कुछ 3-4 घरों वाली वो खिड़की थी,
मैंने कुछ और गौर किया
अजी, ये तो कोई लड़की थी.
मैं ख़ुशी से उछल पड़ा.
बोला पास जाके-
मोतरमा! अपने रोका,
लो मैंने रुक पड़ा..
फिर थोड़ी सी ख़ामोशी छाई,
फिर एक आवाज़ आई
"तू के बाड़ा..?"
मैंने थोड़ा सर खुजलाया,
मोतरमा! आप जो कह रही है,
मुझे कुछ समझ नहीं आया.!!
बेशर्म! कौन है तू..?
मैं ज़रा चोंका!!
अजी! मैं कैसे बेशरम..?
अपने ही तो मुझे टोका,
और मेरे चलते क़दमों को रोका..
अपनी बातों पे,
#कुण्डी_टूटी_थी
घर से दिन में निकला मैं,
शॉपिंग करने के बहाने
की कानों में आवाज़ आई
"रुक जा ओ दिल दीवाने.."
मैं थोड़ा घबराया,
कुछ सकपकाया..
फिर दोबारा
रुके हुए क़दमों को
तेज़ी से बढ़ाया.
कि फिर आई आवाज़
"छम्मक छल्लो! जरा धीरे चलो.."
आवाज़ की तरफ मैंने
अपने कानों को घुमाया,
कुछ 3-4 घरों वाली वो खिड़की थी,
मैंने कुछ और गौर किया
अजी, ये तो कोई लड़की थी.
मैं ख़ुशी से उछल पड़ा.
बोला पास जाके-
मोतरमा! अपने रोका,
लो मैंने रुक पड़ा..
फिर थोड़ी सी ख़ामोशी छाई,
फिर एक आवाज़ आई
"तू के बाड़ा..?"
मैंने थोड़ा सर खुजलाया,
मोतरमा! आप जो कह रही है,
मुझे कुछ समझ नहीं आया.!!
बेशर्म! कौन है तू..?
मैं ज़रा चोंका!!
अजी! मैं कैसे बेशरम..?
अपने ही तो मुझे टोका,
और मेरे चलते क़दमों को रोका..
अपनी बातों पे,
अब तक तू अड़ा है!
भाग यहाँ से,
ये बाथरूम है मेरा,
कान लागाये क्यों खड़ा है.
ओह तेरी! ये कैसा
हो रहा था मुझसे अपराध..
मैं इधर
कौन सा आया अपने आप?
"रुक जा ओ दिल दीवाने.."
का क्यों कर रही थी
भाग यहाँ से,
ये बाथरूम है मेरा,
कान लागाये क्यों खड़ा है.
ओह तेरी! ये कैसा
हो रहा था मुझसे अपराध..
मैं इधर
कौन सा आया अपने आप?
"रुक जा ओ दिल दीवाने.."
का क्यों कर रही थी
आप जाप..??
वो बोली- आई ऍम सॉरी!
कर दो मुझे माफ़.
ये पानी बड़ा ठंडा है!
मेरी कोई गलती नहीं थी,
टूटा मेरा बाथरूम का कुंडा है.
अगर नहीं गाती कोई गाना,
तो आ सकता था,
वो बोली- आई ऍम सॉरी!
कर दो मुझे माफ़.
ये पानी बड़ा ठंडा है!
मेरी कोई गलती नहीं थी,
टूटा मेरा बाथरूम का कुंडा है.
अगर नहीं गाती कोई गाना,
तो आ सकता था,
अन्दर कोई बेगाना.
अजी कोई नहीं
आप बाथरूम में कुण्डी लगवाइए
हो वक़्त, तो कभी
अपने लाइव कॉन्सर्ट में हमें भी बुलाइए.
तब तक जाता हूँ मैं
है थोड़ा मुझे आग सेंकना.
वो बोली - कमबख्त!
भागता है यहाँ से या
शुरू करू ऊपर तेरे पानी फेंकना..?
:D
#MJ_की_कीपैड_से
अजी कोई नहीं
आप बाथरूम में कुण्डी लगवाइए
हो वक़्त, तो कभी
अपने लाइव कॉन्सर्ट में हमें भी बुलाइए.
तब तक जाता हूँ मैं
है थोड़ा मुझे आग सेंकना.
वो बोली - कमबख्त!
भागता है यहाँ से या
शुरू करू ऊपर तेरे पानी फेंकना..?
:D
#MJ_की_कीपैड_से

No comments:
Post a Comment