एक #जिद थी,
तुझे पाने की,
जिद थी तेरी आँखों में,
बस जाने की,
जिद थी साँसों में,
तेरे उतर जाने की,
जिद थी तुझे,
अपना बनाने की,
लेकिन वो सब
पीछे छूट गया ,
जब तूने जिद किया
ये जिद भूल
जाने की |
तुझे पाने की,
जिद थी तेरी आँखों में,
बस जाने की,
जिद थी साँसों में,
तेरे उतर जाने की,
जिद थी तुझे,
अपना बनाने की,
लेकिन वो सब
पीछे छूट गया ,
जब तूने जिद किया
ये जिद भूल
जाने की |
No comments:
Post a Comment