उनके प्यार
को समझना
अभी बाकी था,
उनके तकरार
को समझना
अभी बाकी था,
हामी तो बहुत ने दी
उनके इनकार
को समझना
अभी बाकी था,
दोन हाथों का
एक हो के चलना
अभी बाकी था,
फिर दोनों क़दमों का
अलग होना
अभी बाकी था |
उनका रोना भी
अभी बाकी था ,
और मेरा उन्हें
हंसाना भी
अभी बाकी था,
थोडा उनका बहकना
अभी बाकी था ,
थोडा मेरा उन्हें
संभालना
अभी बाकी था ,
उनके इनकार
को समझना
अभी बाकी था ,
साँस में मेरी
उनका उतरना
अभी बाकी था,
साथ उनके
कुछ कर गुजरना
अभी बाक था,
दो अनजान ,
दिलों का -मिलना
अभी बाकी था ,
फिर मिल कर
.बिछुड़ना
अभी बाकी था ,
उनका अलविदा कहना
अभी बाकी था ,
फिर साँसों का मेरी
थमना
अभी बाकी था ,
उनके इनकार
को समझना
अब भीबाकी था |
- #MJ_क _कीपैड_से

No comments:
Post a Comment