रास्ता पता है मगर..मंजिल से अनजान हूँ

रास्ता पता है मगर..मंजिल से अनजान हूँ

Friday, 17 July 2015

थैंक्स गिवंग स्पीच - एक सन्देश कॉलेज दोस्तों के नाम

‪#‎थैंक्स_गिविंग‬ ‪#‎स्पीच‬
(रीड इट ऑनली इफ यू आर रियली इंटरेस्टेड, कॉज इट कणटैंस 1378 वर्ड्स) grin emoticon
शुरू कहाँ से करू,
एक अर्सा हो गया है लिखे,
क्या कहूं, क्या न कहूँ
हैं कुछ यादें ज़ेहन में
कुछ बहुत मीठे और कुछ फीकें|
अभी लगता है जैसे कल की ही बात होगी जब पापा ने मेरा हाथ पकड़ा और कहा , "चल" !
मैंने पुछा कहाँ पापा..? बोले कहीं घुमने !
मैं भी खुश हो गया , की वापस आते वक्त आइस - क्रीम भी खाने के लिए मिल जाएगी एज यूसुअल | सो मैं चल पड़ा!
अभी कुछ देर के बाद मैंने एक बड़ी बिल्डिंग के बड़े कमरे में खुद को पाया , सामने बैठी एक महिला ने सर पे अपना हाथ फेरते हुए मेरा नाम पुछा, फिर कुछ दो-चार सवाल पूछे !
मैंने भी उनका बड़ी मासूमियत से जवाब दे दिया !
और अगले दिन से मैं उस बिल्डिंग के एक कमरे में रोजाना जाने लगा, पहले कुछ दिन तो काफी रोया ,
फिर जब समझ में आया की 'बेटा जो भी है , अब यहीं हैं' तो 'अब जो भी होगा अब यहीं होगा' !
सो देट वाज माय स्कूल |और आज सही में विश्वास नहीं होता की कैसे 15 साल मैंने इन किताबों के बीच काट लिए !
although आई ऍम नोट रियली फोंड ऑफ़ रीडिंग , स्टडिंग.....!!! ओह! आइ मेंट अबाउट‪#‎टेक्स्ट_बुक‬ grin emoticon बाकी जो है, सो तो हैइऐ है!
यू नो , कुछ महीनो बाद वी आल बी ग्रेजुएट्.... आई गेस...!!! :D:D
फिर ये सब कहीं दूर पीछे छूट जाएगा,
रह जाएगा तो सिर्फ यादें,
वो बातें, कुछ मुलाकातें ,
वो शरारतें ,
वो हंसी , वो मजाक
और
और वो मार्क्स !! terrible!!
इसके बाद न हम यहाँ होंगे,
न वो शमां यहाँ होगी,
न वैसी बातें फिर कहीं होंगी,
और न ऐसा जहाँ फिर कहीं होगा |
यादें होगी दोस्तों की
उनके बातें की
वो हंसी की वो माजकों की|
यू नो कॉलेज ज्वाइन करने से पहले मैंने और मेरे एक अजीज दोस्त Manish Kholiya ने सोचा की
किसी लड़की से दोस्ती करेंगे जो हमारे लिए लंच लाया करेगी (एज वी वाज नॉट डे-स्कॉलर) ,
उसका तो पता नहीं पर मुझे Shivani Joshi मिली grin emoticon ,आई फोंड देट हेर स्माइल वाज क्यूट, फिर बाद में पता चला, वो क्यूट ही नहीं बल्कि बहुत समझदार लड़की भी है,थैंक्स फॉर द लंच|
सो आई विल मिस ‪#‎शिवानी‬'sलंच , (पता नहीं इसने बाद में लंच लाना बंद क्यू कर दिया..??) ,याद रहेगा उसका वो डीटीसी बस में उसकी दोस्त Shikha Singh के साथ बैठने का तरीका wink emoticon |
शुरुआत में मुझे दोस्तों की बड़ी कमी हुई, मैं सबको परख रहा था , लेकिन सब फ़ैल होते जा रहे थे , और फिर Vishal Singh मिला, ‪#‎अच्छा_लड़का‬ , नो आई मीन इट |
इवन मेरे फोनबुक में उसका नंबर इसी नाम से फीड है| इससे मिल कर लगा कुछ अलगे बंदा है ई, आई मीन हाउ ही रिएक्टेड फॉर समथिंग,
एनीवे ही वाज माय फर्स्ट बेस्टीज, एंड आईऍम ग्लैड हि इज स्टील वन ऑफ़ दोज..|
थैंक्स विशाल की तूने उस दिन मेरी हेल्प की थी ,नहीं तो आज शायद बात कुछ और होती |
मूविंग अहेड जब मैं उनको परख रहा था grin emoticon फिर मिला Yatti Chaudhary फीस सबमिशन की लाइन में, वेयर ही हेल्पेड मी, आई थॉट वी कुड बी आल्सो बेस्टीज, बट थिंग्स डीड नॉट वर्कआउट,
एंड देन वे बिकेम ऑनली गुड फ्रेंड्स| इसका सबसे बड़ा एहसान रहेगा मुझपे की उसने मुझेÂñkit Ñâûtiyâl से मिलवाया , वो होते है न कुछ दोस्त जिनके बारे में कहा जाता है,
की इनके साथ ‪#‎नर्क‬ में भी मौज होगी,सो ही इज द वन| ये उनमे से भी है जिसके साथ मैं कहीं भी , कभी भी घुमने निकल सकता हूँ, हम दोनो ही काफी है ,मौज हो ही जाती है|
धीरे धीरे पता चला उसे पेनों से बहुत प्यार है , आई मेंट मोस्टली दूसरों के tongue emoticon grin emoticon बस यही शिकायत रहेगी उससे की, साले! कभी तूने अपना कोई ‪#‎सीक्रेट्स‬ नहीं शेयर किया मुझसे‪#‎एसहोल‬.!, आलदो आई लव हीम,
जब वो आता नहीं है बहुत गन्दा बोर होता हूँ मैं , एनीवे अंकित हम ‪#‎फरीदाबाद‬ को देश को‪#‎अगली_राजधानी‬ बना के रखेंगे! grin emoticon grin emoticon
सेकंड सेमेस्टर में ही दोस्ती हुई क्लास के सबसे ‪#‎कुलेस्ट_बॉय‬ से Vikas Malik,बिलकुल घमंड नहीं है लड़के में grin emoticon कभी मैं उसको ‪#‎मसीहा‬ कहा करता था, थैंक्स ‪#‎vikash‬ फॉर देट केयर ,
एंड बीलिव मी मैंने तेरा और उसका सीक्रेट कभी किसी को नहीं बताया, wink emoticon मूविंग अहेड कुछ ऐसे थे जो बड़ा परेशान करते थे नोट्स के लिए
(हाँ ! और क्या फर्स्ट सेम में तो बनाया ही था ,नया-नया जोश था , हो जाती है गलती कभी कभी ), उनमे Kunal Gedam , Anurag Singh थे ,
नोट्स से याद आया , ‪#‎सुरभि‬ का , तू थोड़ा खुश रहना सीख, थोड़ा हँसना सीख, बहुत टेंशन लेती है|
हाँ तो मैं कुनाल पर था , मुझे पर्सनली बिलकुल पसंद नहीं था ये लड़का , फिर जब बात होने लगी,
देन यू नो वाट? जब ये नहीं आता था कॉलेज , तो इसकी कमी खलने लगती, भाई बहुत हसाया तूने माँ कसम..!
याद रहेगा वो तेरे ‪#‎सेल्फ_मेड_वल्गर_जोक्स‬ , जिनके कारण कई बार हँसते-हँसते पेट में दर्द होने लगे थे , अ मिलियन थैंक्स, हँसाने के लिए!
फर्स्ट सेम में ही एक बार Anurag Singh मेरे फिजिक्स के नोट्स ले कर घर भाग गया था , ‪#‎हरामखोर‬! बट ये भी उनमे से हैं जिसकी कमी खलती है,इसके ‪#‎गैर_अनुपस्थिति‬ में (मानते हो ना मेरे हिंदी को?)
धीरे धीरे इसके बारे में पता चला इसे हिलना-डुलना ज्यादा पसंद नहीं है, ही इज काइंडा‪#‎लेजी_बॉय‬ |
मूविंग अहेड थैंक्स अ मिलियन थैंक्स टू Ashish Siwach एंड Deepanksha Sharmaतुम्हे पता है क्यू ...!! grin emoticon wink emoticon मोर अबाउट आशीष हम फर्स्ट सेम से ही अच्छे दोस्त हैं, इसका नाम ‪#‎CPU‬ से फीड है मेरे कोन्टेक्स में,
हमारी पसंद एक ही जैसी रही है फ्रॉम द वेरी स्टार्टिंग सेम, मोस्टली अबाउट आवर फीमेल प्रोफेसर एंड गर्ल्स! grin emoticon wink emoticon मूविंग अहेड समीर का वो ‪#‎जजब‬ याद रहेगा, फिर Anshul Singh , समझाते अच्छा हैं ये टीचेरों को grin emoticon,
थैंक्स टू Annu BishtSonam Sharma,एंड ‪#‎deepanksha‬ फॉर ऑलवेज हेल्पिंग मी इन लैब्स| इनका ग्रुप मुझे लड़कियों में सबसे सही लगता है , कोई घमंड नहीं,कोई नखरे नहीं, कोई गुरुर नहीं ,हमेशा दूसरों की हेल्प करने वाले|
मूविंग अहेड अबाउट मोस्ट अग्रेसिव एंड लाउड बॉय ऑफ़ द क्लास Love Chahar‪#‎लक्ष्य_भैया‬, ये भी मुझे शुरुआत से पसंद नहीं था, बट फिर जब दोस्ती हुई तब पता चला दिल का बुरा नहीं है ये लड़का!
आई गेस मैं श्याद उनमे से एक था जिससे ये ढंग से बात किया करता था ,थैंक्स फॉर योर patience,:D यू नो वाट ‪#‎मंजेश_बाबू‬ एक्चुअली एन्जोयड योर कंपनी डूड smile emoticon‪#‎Ek_te_jaat_upar_te_smart‬ grin emoticon |
जाट से याद आया Naresh Shokeen का #12.30 तेरा वो अंग्रेजी का एक्सेंट याद रहेगा | यू आर ए नाइस ह्यूमन| कुछ ऐसे भी थे जो लम्बी-लम्बी फेंका करते थे मैं उनका नाम नी लूँगा|
लम्बे से याद आया Prabhakar Pandey , ये जनाब को घर ‪#‎कानपुर‬ जाना बड़ा अच्छा लगता था , तेरा वो ‪#‎Russian‬ वाला किस्सा याद रहेगा| grin emoticon grin emoticon
मूविंग अहेड, कुछ ऐसे थे जिनको मुझे सुनना अच्छा लगता था , मसलन वो भोले हो या न हो उनकी बोली बड़ी भोली लगती थी इनमे Riya SharmaOm Prakash, और इसमें तो‪#‎प्रभाकर‬ भी शामिल है,
मोर अबाउट ‪#‎riya‬, बहुत बोलती है यार तू, ‪#‎chatter_box‬, आगे ‪#‎vikram‬ को सेंस ऑफ़ हूमर याद रहेगा, अरे मोस्ट इम्पोर्टेन्ट Sachin Kumar Attri भाई की #punctuality ,
इसका वो ???? वाला चेहरा,पता नहीं इसको कैसे पता चलता था की क्लास अब ख़तम होने वाली है, बिलकुल लास्ट मिनट में attendence के टाइम पर दरवाज़ा धीरे से खुलता ,
और एक आवाज़ आती May I Come In? grin emoticon grin emoticon #जोक्स_अपार्ट , याद रहेगा संदीप का वो #द_बीस्ट वाला एटीटूयूड, sucks! tongue emoticon Porwal Arya का वो लैपटॉप और उसके डेस्कटॉप पर
रखी वो फाइल एंड उसके #स्वामी_विवेकानंद के वीडियोस कलेक्शन, aah! #spritual, #imraan के moto G में रखी #Ryan_Gosling and #Rachel_McAdams
की #द_नोटबुक , याद रहेंगे हमारे #अल्बर्ट_सर , Pooja Negi को वो अलग ही तरीके से हाय कहना wink emoticon , सपेसिअल्ली उसके एक्सप्रेशन ! omg!याद रहेगा वो राना की क्लास में सोना, याद रहेगा मेरी #प्रॉक्सी के
विभिन्न आइडियाज lolz..,याद रहेगा वो #attendence के लिए चिल्लाना, और फिर वो प्रॉक्सी का पकड़ा जाना एंड मेनी अदर थिंग्स,...
इन लास्ट.. आई ऍम वेरी सॉरी इफ आई हर्टेड योर फीलिंग, गुड लक फॉर द एक्साम्स एंड फॉर योर फ्यूचर! बाय! टेक केयर! विल ऑलवेज लव यू आल..
#अस्तला_विस्ता
अगर आप इन किरदारों से मिलना चाहते हैं तो विजिट कीजिये मेरे फेसबुक पेज को एंड टेक्स्ट कीजिये मझे उन किरदार को..

No comments:

Post a Comment