कि उसने जब मुझसे नज़रें मिलायी ,
तब मैंने,
उससे अपनी नज़र चुराई ,
फिर उसने हाथ तक मेरे
अपनी पहुँच बनाई,
मैंने पुछा,
तेरी रज़ा क्या है?
बोली,
15 मिनट है तेरे पास,
इन 15 मिनट में ,
मैं तेरी हूँ और
तू मेरा है,
कर ले तू मनमानी ,
कर चाहे नादानी या
कोई शैतानी,
मुझे ना होगी इत्ती सी भी हैरानी |
मैंने कहा,
ओ मैडम!
कल ही अपनी सैलरी ले लियो,
बहुत काम पड़े है,
ना बन नौकरानी से महारानी |
#कुछ_भी
तब मैंने,
उससे अपनी नज़र चुराई ,
फिर उसने हाथ तक मेरे
अपनी पहुँच बनाई,
मैंने पुछा,
तेरी रज़ा क्या है?
बोली,
15 मिनट है तेरे पास,
इन 15 मिनट में ,
मैं तेरी हूँ और
तू मेरा है,
कर ले तू मनमानी ,
कर चाहे नादानी या
कोई शैतानी,
मुझे ना होगी इत्ती सी भी हैरानी |
मैंने कहा,
ओ मैडम!
कल ही अपनी सैलरी ले लियो,
बहुत काम पड़े है,
ना बन नौकरानी से महारानी |
#कुछ_भी

No comments:
Post a Comment